सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आजम खान:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
थाना खैराबाद क्षेत्र की घटना ग्राम सभा रहीमाबाद के गावँ गुरूपलिया में दहशत का माहोल ।जंगली कुत्ते ने मासूम को नोच नोच के मार डाला ।
ग्राम सभा रहिमाबाद के गुरपिया गांव में तब सनसनी फैल गई जब रविवार को एक जंगली कुत्ते ने (मुबीन )12पुत्र (रहीम )को नोच नोच कर मार डाला ।
क्षेत्र पंचायत सदस्य रहीम उल्लाह खान ने बताया जंगली कुत्तों का कहर गांव में पहले से है यह कुत्ते आए दिन हमारे पालतू जानवरों को मार डाला करते थे और लोगों को भी दौड़ाया करते थे । गांव वालों ने बताया इन कुत्तों के खौफ से खेतों को बचाना मुश्किल हो रहा है तथा बच्चों को स्कूल जाने में भी भै का सामना करना पड़ता है क्षेत्र पंचायत सदस्य राहीमुल्ला ख़ाँ तथा पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अय्यूब ख़ाँ तथा गांव में रहने वाले लोग सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं ।गावँ में हुवे इस दर्दनाक हादसे के बाद पुरे गावँ में सनसनी फ़ैल गई इन कुत्तो के कहर से हुई मोबीन की मौत के बाद गांव में वो भय का माहौल है के लोग अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे ।