28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

​सीतापुर”जमीन पर कब्जेदारी को लेकर चटकी लाठिया ,8लोग घायल एक की हालत गम्भीर !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर अवस्थी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर रेउसा थाना  अंतर्गत28नवम्बर2017 की सुबह करीब8बजे जमीन पर कब्जेदारी को लेकर एक ही परिवार के दो पच्छ आपस मे आमने-सामने भिड़ गये।एक दूसरे ने खूब जमकर लाठियां बरसाई।दोनो पछो से8लोग घायल होने का मामला प्रकाश में आया है।दोनो पच्छ थाने में पहुंचने पर पुलिस ने दोनों का मेडिकल परीक्षण हेतु रेउसा सामुदायिक केंद्र भेजा गया।बिदित हो कि रेउसा के ग्राम मंगलपुरवा मजरा सेवता निवासी नन्हा गौतम पुत्र मल्हू का अपने परिवार के भाई रामविलास पुत्र मल्हू से पुरानीजमीनी रंजिस चल रही थी।जिसका कई बार गांव के सम्भ्रान्त, प्राधान,पुलिस द्वारा फैसला भी हुआ।परन्तु किसी को मान्य नही हुआ।नन्हा ने बताया। विबादित उसी जगह में मंगलवार को रामविलास खूँटा गाड़ने लगा।नन्हा ने मना किया।दोनो में कहासुनी हो गई।बातों-बातों में दोनो पच्छ लाठी डंडो से एक दूसरे पर ताबड़-तोड़ प्रहार करने लगे।जिससे नन्हा63,भगीरथ55पुत्रगण मल्हू,राजाराम20पुत्र भगीरथ,तारावती17,लजजा देवी15पुत्रीगण नन्हा,रामविलास65पुत्र मल्हू,मुनेसर30,राजकुमार,पुत्रगण, रामविलास,आदि लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।नन्हा63पुत्र मल्हू की नाजुक हालत में जिला मुख्यालय रेउसा के डॉक्टर अनूप पांडे द्वारा रिफर कर दिया गया।पुलिस दोनों पर कार्यवाही करने की बात कह रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें