सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव ग्राम कैनपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर निवासी उपेंद्र(18) पुत्र अर्जुन लाल बीती रात रोडवेज बस स्टाप सीतापुर पर जहरखुरानी का शिकार हो गया जब वह चेन्नई से घर वापसी कर रहा था।जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव मे इलाज चल रहा है।
पीडित उपेंद्र अपने बहनोई के साथ चेन्नई मे एक टाइल्स कारखाने मे लगभग एक वर्ष से काम करता है।दोनो लोग घर आ रहे थे लखनऊ से सीतापुर बस लगभग एक बजे पहुचीं दोनो लोग हरगांव वाली बस का इंतजार कर रहे थे तभी एक ब्यक्ति ने उसे चाय पिलाई लेकिन उपेंद्र के बहनोई रवि कुमार पुत्र राजाराम निवासी ग्राम कजियापुर थाना हरगांव ने चाय नही पी।
परन्तु चाय पीते ही उपेंद्र की हालत बिगडने लगी ,जिससे उसने अपने घर कजियापुर सूचना देकर अपने परिजनों को बुला लिया और उन लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव मे भर्ती कराया जहां उसका इलाज हुआ।
उपेंद्र के साथ मे बहनोई रवि के होने के कारण जहरखुरानी वाले लोग रुपये व सामान नही ले जा सके।सवाल ये उठता है कि जहरखुरानी करने वाले लोग सीतापुर में अपना अड्डा जमाये हुये है और प्रति माह कई घटनाओ को अंजाम देते है जिससे पुलिस की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है ।