सीतापुर-अनूप पाण्डेय, नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में
दीपावली/भैया दूज पर होरहे जुएँ से बर्बाद होरहे नवयुवको के भविष्य को धियान में रखते हुये पुलिस बिभाग के आला अधिकारियों ने जुआरियो की गिरफ्तारी हेतु फरमान जारी कर रखा था।मजबूरन रेउसा एसओ राजकुमार सरोज ने अपनी किरकिरी बचाने के लिये स्थानीय कस्बा रेउसा की नई बस्ती में/ग्राम पंचायत अकसोहा में जुआरियो के सम्बन्धित ठिकानों पर फर्ज अदायगी के तौर पर पहले से चुनिंदा ही जगहों पर मात्र दबिस दी गई।नई बस्ती रेउसा से6लोगो को,अकसोहा गांव के निवासी सुरेश की बाग में चल रहे जुए फड़ से अकसोहा निवासीगण माठउ पुत्र रामगुलाम,काशीराम का दामाद कल्लू,गुड्डू पुत्र खुसलू,अमलोरा निवासी 3जुआरियो को प्रत्यक्ष दर्शीयो के अनुसार गिरफ्तार किया गया।ग्रामीणों/प्रत्यक्ष लोगो की माने तो अकसोहा निवासियों को मोटी रकम लेकर देर शाम को छोड़ दिया गया।तथा रेउसा नई बस्ती निवासियों को अपनी किरकिरी बचाने में एसओ राजकुमार सरोज ने आनपेपर लिखापढ़ी कर अपनी पीठ थपथपाने में कामयाब रहे।जब एसओ राजकुमार सरोज से अकसोहा निवासियों की गिरफ्तारी में कार्यवाही करने सम्बंध में फोन पर बात की गई।तो पहले सूचना देने से कैची काटते रहे।फिर बोले लिखापढ़ी की कार्यवाही चल रही। थोड़ी देर बाद गिरफ्तार जुआरियो की पोस्ट को एक गुरूप पर सेंड की गई।खबर की पोस्ट को सेंड करने के बाद तोड़ी देर बाद रेउसा एसओ रामकुमार सरोज का फोन बात की गई फोन पर थाने के सीयूजी नम्बर 9454404262से काल आयी बोले आप नितेश बाजपेई बोल रहे है।जी।धमकी देते हुये एसओ रेउसा बोले नए सिरे से पत्रकार उपजे हो।तुम्हारे पास क्या साक्ष्य है।मांन हानि झूंठे मुकदमे में फ़साने को कहा।पत्रकारिता ठीक हो जाएगी।अकसोहा निवासियों को मोटी रकम लेकर छोड़ने की क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।जो लोगो को गले नही उतर रहा है।