सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
सन्दना थाना क्षेत्र के अंतर्गत काकोरी तिराहे के पास रात्रि में हुंडई कार अनियंत्रित होकर गन्ना भरे ट्रक में पीछे से टकरा गई । मिली जानकारी के अनुसार अंकित गुप्ता , कविता , रजनीश निवासी रेलवेगंज हरदोई तीनो दोस्त एक साथ किसी कार्यवश लखनऊ गए थे लखनऊ से कपडे व मोबाइल की खरीदारी कर अपनी कार यूपी 30 एसी 8004 से रात में वापसी में सिधौली संदना की तरफ से हरदोई जा रहे थे सिधौली की तरफ से आ रहे ट्रक यूपी 34 टी 0528 में पीछे से कार टकरा गई जिससे कर में बैठे तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।घटना की सूचना संदना पुलिस व 100 डायल को दी गयी मौके पर पहुची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से घायलो को गोंदलामऊ स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया जहाँ पर घायलो की गंभीर स्थिति को देखते सीतापुर रिफर कर दिया गया ।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह से बात की गई तो बताया की ट्रक व कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है । जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी