सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विमल मिश्रा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के मिश्रिख नगर के एस एस ट्रैक्टर के शोरूम का उद्घाटन मिश्रिख लोकसभा सांसद अन्जू बाला ने फीता काट कर शो रूम का उद्घाटन किया । सांसद ने शोरूम में सोनालिका के एक ट्रेक्टर पर बैठ कर ट्रैक्टर की विशेषताओं की जानकारी ली। सांसद ने अपने भाषण में किसानो की हर समस्या के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी पहली ही बैठक में किसानो का ऋण माफ किया और किसानो की हर सम्भव सहायता करेगी। कम्पनी के जोनल हेड बांके बिहारी ने बताया कि सोनालिका कम्पनी आज विश्व की पहली कम्पनी है जो हर दो मिनट में एक ट्रेक्टर बनाती है । अखिलेश शाह सीनियर रीजनल मैनेजर भी शामिल रहे। इस मौके पर क्षेत्र के किसान व अभिषेक पाण्डेय सांसद प्रतिनिधि, मनोज पाण्डेय नगर मण्डल अध्यक्ष , बडकन्ने वर्मा, मुनीन्द्र अवस्थी, व आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।