सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा:NOI।
यूपी के सीतापुर कोतवाली महोली के अंतर्गत नेरी मैं रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गयी प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नेरी के रेलवे स्टेशन पर स्थानी लोगो के बताने के अनुशार रात्री में ट्रेन से कट कर मौके पर मृत्यु हो गई है जब सुबह ग्रामीणों ने देखा तो तो हड़कंप मच गया जिसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी तथा महोली कोतवाली एवं CRPF मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त करने में जुट गई वही चर्चा का विषय लोगों द्वारा यह भी किया जा रहा है कि ऐसा तो नहीं किसी व्यक्ति ने मारकर रेलवे लाइन पर लाकर डाल दिया हो शव को देखकर यह प्रतीत होता है की मृतक के मफलर और स्वेटर पर चट जीरा की घास लगी हुई मालूम पड़ रही है क्योंकि स्टेशन पर कहीं भी चट जीरा के पेड़ नहीं है जिससे शक की सुई मारकर डाल देने की लग रही है मृतक धारीदार स्वेटर जींस की पेंट नीले रंग की वह लाल जूते एवं भूरे रंग का मफलर पहने हुए है वही अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी ।
उप निरक्षक जी आर पी पुलिस से फोन से बात की गई तो उन्होंने बताया की हम मौके पे पहुच रहे है मुझे पूरी जानकारी नही है