28 C
Lucknow
Tuesday, October 8, 2024

​सीतापुर”ठंड लगने से युवक की मौत-मौत के बाद नींद से जागा प्रसाशन पीड़ित परिवार को पहुचाया कम्बल व राशन !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

पिसावां (सीतापुर) थानाक्षेत्र के अंतर्गत कस्बा निवासी एक युवक की ठंड से मौत हो गयी सूचना पाकर मौके पर पहुची राजस्व व पुलिस टीम ने शव को पीएम के लिए भेजा तहसीलदार ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट साशन को भेजने की बात कही मृतक की पत्नी रामदेवी ने बताया कि सरकार द्वारा कम्बल से लेकर राशन कार्ड आवास सहित कोई भी सरकारी योजना के तहत उसको कोई भी लाभ नही मिला जिसके चलते परिवार काफी मशक्कत के साथ जीवन यापन करता था

शुक्रवार की शाम को कस्बा निवासी कमलेश पुत्र स्व छविनाथ ने अधिक ठंड लगने की बात कहने पर परिजनों ने घण्टो आग जलाकर उसको तपाया लेकिन हालत ना सुधरने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां पर डाक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी खबर पाते ही राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची तहसील दार ने बताया कि जांच मे बीमारी की वजह से मौत का कारण मिल रहा है फिलहाल जांच रिपोर्ट के लिए शव का पीएम कराया जायेगा जिसमें ठंड से य बीमारी से मौत के कारण का पता चल सकेगा परिवार की स्थित देखते हुए लेखपाल को त्वरित राशन व कम्बल दिए जाने के निर्देश दिए वहीं खंडविकास विकास अधिकारी को पत्र लिखकर शौचालय तथा प्रधानमंत्री आवास व राशन कार्ड  बनवाये जाने की बात कही मृतक की पत्नी रामदेवी ने बताया कि सरकार द्वारा कम्बल से लेकर राशन कार्ड आवास सहित कोई भी सरकारी योजना के तहत उसको कोई भी लाभ नही मिला जिसके चलते परिवार काफी मशक्कत के साथ जीवन यापन करता था

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें