28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

​सीतापुर”थानगांव रेउसा रोड के किनारे गड्ढे बनें बच्चों व राहगीरों की मौत का कुआ !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर – थानागांव मेन मार्ग पे बरसात के दिनों से बने पुल से मिले रोड के दोनो तरफ व पुल से कुछ ही कदम के बाद मेन रोड पे बने एक बहुत गहरे गड्ढे से राहगीरों व स्कूली बच्चे को इन दिनों घने कोहरे मे कोई हादसा न हो जाये सब मे इसको लेकर के भय व्याप्त है। सरकार गड्ढे मुक्त का आदेश दे रही लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा उस आदेश को अनदेखा करके बस कागजो पर पूरा कर रही है।जिससे एक बड़े हादसे का शिकार होने का इंतजार कर रही है। जानकारी के आनुसार थानगाँव क्षेत्र के अंतर्गत महमूदाबाद रेउसा रोड पे चैनपुरवा के पास बहते नाले पे बने पुल के दोनो तरफ वर्षात के दिनों से बड़े गहरे गड्ढे बन गये थे व मेन रोड पे पुल से थोड़ा आगे बढ़कर करीब 8 से 10 फिट का गड्ढा बना हुआ है ये गड्ढे राहगीरों व स्कूली बच्चों के लिये ठण्ढक के दिनों घने कोहरे मे चिंता का विषय बना है किसी भी समय कोई बड़ी घटना भी घट सकती है लोगों के मुताबिक कई बार इस बने गड्ढे मे राहगीर साइकिल सवार गिर भी चुके हैं ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाले गये लेकिन घायल होकर बच गये पड़ोसी ग्रामीणों व राहगीरों के लिए मौत के कुएं बने हुए है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें