सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां तीन साल तक रिलेशन में रहने के बाद जिस दिन लड़के का तिलक चढ़ने वाला था उसी दिन लड़की थाने पहुच कर लड़के के साथ जीने मरने की बात कहते हुए न्याय की गुहार लगाई मामला पुलिस के पास पहुंचने पर।चौबीस घंटे में ही लड़की को उसका मन चाहा वर मिल गया। पुलिस के सामने लड़का शादी के लिए तैयार हो गया और थाने में ही में लड़का और लड़की के परिवार वालों के सामने धूमधाम से बैंडबाजे के साथ शादी कराई गई और उसके बाद दोनों की थाने से विदाई हुयी
पिसावां थानाक्षेत्र के कस्बा निवासी दिनेश की उन्नीस वर्षीय पुत्री पूजा का प्रेम प्रसंग करीब तीन वर्षों से इलाके के ही चौकनिया निवासी आल्हा के बीस वर्षीय पुत्र अंकित से चल रहा था एक ही जाति के होने के बाद भी दोनों के परिजन शादी करने पर सहमत नही थे लड़के के परिजनों ने अंकित का विवाह दूसरी जगह से तय कर दिया था बुधवार को अंकित का तिलक कार्यक्रम होना निश्चित था लेकिन उसी दिन पूजा थाने पहुचं कर एसओ जयशंकर सिंह से फरियाद लगाते हुए अंकित के साथ जीने मरने की बात कही विवाह ना होने पर अपनी जान खोने की बात कहते हुए न्याय की गुहार लगाई एसओ द्वारा लड़की व लड़के के पक्ष को थाने पर बुलाने के बाद दोनों पक्ष विवाह के लिए राजी हो गए गुरुवार को थाना परिसर में ही स्थित मंदिर पर दोनों पक्षो की मौजूदगी में बैंडबाजे के साथ विवाह कराया गया लड़के लड़की ने एक दूसरे को जयमाल डालकर मंदिर के फेरे लिए जिसके बाद मौजूद सैकड़ो लोगो ने मुँह मीठा करते हुए वर वधू को आशीर्वाद दिया