सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
आज जहां उत्तर प्रदेस सरकार अपराधियो के प्रति खास सख्त फरमान जारी कर रखा है कि अपराधियोँ के लिए या तो जेल बनी है या वह यमराज के यहाँ भेजे जायेगे यह मुख्य मंत्री ने चुनावी सभाओ में विचार व्यक्त किया इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सीतापुर आनन्द कुलकर्णी ने अपराधियो के प्रति सघन अभियान चलाकर सीतापुर जनपद केें रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र में भट्ठा मोड़ रायसेनपुर गाँव के निकट दो सातिर वाहन चोर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये जिनकी निसांदेही पर दो और चोर पकड़े गये है ।प्राप्त जानकारी के मुताविक रायसेनपुर गांव के निकट भट्ठा मोड़ पर दो वाहन चोर गुड्डू पुत्र नत्था लोध नि.तरसेउरा थाना थानगांव को मय असलहा 315 बोर दो कारतूस जिन्दा बरामद व इकलाख पुत्र इकबाल नि. कचनार थाना मोहम्मदपुर खाला बाराबंकी जिले के गिरफ्तार किया गया उनकी निसांदेही पर इस्लाम पुत्र सुबराती नि.भदमरा थाना रेउसा व इमत्याज पुत्र उस्मानी नि.बहादुरगंज थाना रामपुर मथुरा को जंगल से गिरफ्तार होना बताया जिनके पास से 12 बोर तमंचा चार कारतूस भी मिले उनसे पुलिस के पूछताछ में 13 मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, पांच चाभी के गुच्छे व 8 चाभियां भी बरामद हुई जो बिभिन्न जनपदों से चोरी की गई थी जैसे लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, खीरी आदि जनपदों से उठाई होना बताया इनपर रामपुर मथुरा थाने में विभिन्न धाराओँ में मुकदमा पंजिकृत किया गया हैं ।