28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

​सीतापुर”थाना रेउसा इलाके में इन दिनों बेखौफ चोरों का बोलबाला , क्षेत्र वासियों में भय ब्याप्त !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर/थाना रेउसा इलाके में इन दिनों बेखौफ चोरों का बोलबाला है। जिससे क्षेत्र वासियों में भय ब्याप्त हो गया है। आए दिन कहीं न कहीं बेखौफ चोर ग्रामीणों के खून पसीने की गाढी कमाई से जुटाए हुए। धन को चोर अपना निसाना बनाया करते है। ताजा जानकारी के अनुसार थानगाँव इलाके के ग्रामसभा रामीपुर गोड़वा के मजरे बछमरिया निवासी राधेश्याम पुत्र भोले के पक्के घर के पीछे से बड़ी नकब लगाकर घर में रखी गृहस्थी बटोर ले गए। पीडित गृहस्वमी ने बताया घर के कमरों में रखे 30000 की नगदी सोने चाँदी के कीमती जेवरात व कपड़े सहित पौन लाख का माल पार कर दिए। पीड़ित गृहस्वामी ने बताया परिवार के लोग घर में सोए हुए थे। तभी शनिवार की रात किसी पहर बेखौफ चोरों ने नकब लगाकर घर में रखी गृहस्थी चोरी कर ले गए। जिसकी जानकारी परिजनों को रात्रि के अंतिम पहर में हो पाई। अज्ञात अभियुक्तो के विरुद्ध संबंधित थाने में तहरीर दे दी है। पीड़ित के अनुसार घटना के पंद्रह घंटे बीत जाने एवं समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके की जाँच हेतु दरवाजे तक नहीं पहुँची थी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें