28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

​सीतापुर”थाना शहर कोतवाली के अंतर्गत हुआ  एक्सीडेन्ट में एक की मौके पे मौत दो घायल !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर शहर कोतवाली N H 24 हाइवे  के  वैदेही वाटिका के पास  डिवाइडर के पास पागल व्यकित पड़ा रहता था आज सुबह करीबन 6 बजे के आस पास  ट्रैक्टर ट्राली लखनऊ की तरफ से  सीतापुर मण्डी धान बेचने जा रहे  थे । की आचानक पागल आदमी रोड पे भाग खड़ा हुआ   तभी ट्रैक्टर ड्राइवर ने बाये साईड को अपना ट्रेक्टर को मोड़ दिया उसी तरफ ट्रक लखनऊ की तरफ से आरहा था ओ भी अपनी बाये को मोड़ दिया मगर पागल आदमी ने बाये ही भागा वो ट्रक  के नीचे आगया और उसकी मृत्य हो गई ट्रक और ट्रेक्टर खाही में जगीरा जिसमे ट्रेक्टर ड्राइवर घायल हो गया जिसे आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें