28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

​सीतापुर”थाना सदना क्षेत्र में गन्ने से भरी ट्रेक्टर ट्राली में  मोटरसाइकिल की टक्कर से एक युवक की मौके पे मौत !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।

उतरप्रदेश जनपद सीतापुर के

संदना थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोपालपुर भट्ठा चौराहे पर सोमवार की रात्रि करीब 9 बजे गोपालपुर भट्टे के पास गन्ने से भरी टैक्टर ट्राली में पीछे से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की टक्कर से एक युवक की मौत दो लोग घायल हो गए ।

रामगढ़ चीनी मिल को आ रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली (स्वराज 733 इ एफ) गोपालपुर भट्टे के पास किसी कारण वश सड़क के किनारे खड़ी थी कि सिधौली की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल स्पेलेंडर प्रो UP 32 DW 6054 पीछे से ट्राली में जा घुसी ।जिसमे चन्द्रिका पुत्र गोकरन प्रसाद उम्र 35 साल निवासी केशवामऊ थाना संदना व उनके दामाद मुनीश पुत्र दुर्जन उम्र 22 साल निवासी कुवामऊ नैमिष चौकी कोतवाली मिश्रिख व विष्णु दयाल पुत्र मैकू गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणों की मदद के द्वारा इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से सिधौली स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया जहाँ पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने की कारण तीनो को लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया। जहाँ पर इलाज के दौरान चंदिका पुत्र गोकरन प्रसाद की मौत हो गयी ।

इस सम्बन्ध थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली व मोटरसाइकिल मौके से थाने ले आयी गयी है अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है । नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें