सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
दिनांक 28 12 2017 पुलिस अधीक्षक सीतापुर के द्वारा चलाए गए अपराधियों के प्रति अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के नेतृत्व में क्षेत्रीय अधिकारी महमूदाबाद के अश्वनी पांडे यस आई हरि प्रकाश HCP हवलदार सिंह कांस्टेबल संदीप कुमार कांस्टेबल अजय सिंह वाकानेर टेबल अश्वनी ढाका के साथ देखभाल के लिए क्षेत्र भ्रम पर निकले थे की ग्राम गोर पुरवा मजरा किशनपुर थाना सदरपुर सीतापुर के द्वारा घर के बाहर छप्पर के नीचे अवैध शराब बनाई जा रही थी कि मुखबिर की सूचना पर हमराही बड़ों के साथ अभिनय कर भग्गू को मैं 35 लीटर अवैध कच्ची शराब व उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त भग्गू पुत्र स्व नन्नू के विरुद्ध मुकदमा संख्या 295/17 धारा 60 /(2)E X ACt पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना श्री प्रेम सागर सिंह के द्वारा की जा रही है जो सामान बरामद हुआ है उसका विवरण 25 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के बर्तन व अन्य चीजें बरामद हुई है