28 C
Lucknow
Wednesday, October 9, 2024

​सीतापुर”थाना सदरपुर अवैध  कच्ची शराब ले जाते समय सदरपुर की पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार  !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में

*दिनांक 06 -01 -2018 पुलिस अधीक्षक सीतापुर के द्वारा चलाए गए अपराधियों के प्रति अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के नेतृत्व में क्षेत्रीयअधिकारी महमूदाबाद के SI हरी प्रकाश  मैं हमराही कनेस्टेबल अजय सिंह के साथ देखभाल के लिए क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे की ग्राम बेहडम्बर तिराहा से अभियुक्त  सन्तोष पुत्र बराती लाल भार्गव निवाशी जनकीपुर मजरा बजेहरा थाना सदरपुर महमूदाबाद सीतापुर को 10 लीटर अ वै ध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया  अभियुक्त संतोष पुत्र बराती लाल  भार्गव के विरुद्ध मुकदमा संख्या 05/18 धारा 60EX ACT पंजीकृत हुआ है जिस की विवेचना ए सी पी हवलदार सिंह के द्वारा की जा रही है-*

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें