सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
महमूदाबाद , थाना सदरपुर मे दिनांक26/12/2017 को पुलिस अधीक्षक सीतापुर के द्वारा चलाये गये अपराधियों के प्रति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी )के नेतृत्व मे क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के
निर्देशन में एस अनिल सिंह कुशवाहा hc लाल बहादुर यादव वाह कांस्टेबल अनिल कुमार थाना सदरपुर सीतापुर पुलिस के साथ क्षेत्र भ्रमण में निकले थे कि ग्राम बनी गवा मोर के पास एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिससे पुलिस को शक हुआ तो उसने रोककर उसको चेक किया तो उसके पास से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 वह जीवित बरामद हुआ जिसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम रमेश पुत्र प्यारे लाल निवासी खमरिया मजरा भोषणा थाना सदरपुर सीतापुर बताया जिसके विरुद्ध जिला बाराबंकी में आधा दर्जन से ज्यादा मुफ्त में हुआ गैंगस्टर का मुकदमा पंजीकृत है यह एक शातिर चोर भी है जिसके विरुद्ध मुकदमा संख्या 293 /17 धारा 3/25 (1-B)A, ACT का अभियोग पंजीकृत कराया गया इसकी विवेचना सीएचपी हवलदार सिंह के द्वारा की जा रही है