सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
थाना सदरपुर क्षेत्र के गांव संसारपुर से सरैया की तरफ जाने वाले मार्ग पर बीती रात 2.30बजे रात्रि गस्त से लौटे रहे एस ओ सदरपुर सूर्य बली पांडये को गाड़ी के सामने एक जानवर दिखा जो तेंदुआ के तरह था थाना अध्यक्ष ने गाड़ी रुकवाकर देखा लेकिन वह पास के जंगल में चला गया जिसकी सुचना उन्हीने वन क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद को दी जिसे आज वन विभाग की टीम के जितेंद्र सिंह वन दरोगा,समरसिंह ,जे पी मिश्रा,वन रक्षक,सुशील कुमार फारेस्ट गार्ड, सोहन कुमार गुप्ता वन रक्षक,पवन सिंह माली,आर ओ लहरपुर सुबोध कुमार शुक्ला बिसवां वन विभाग का स्टाफ पूरा दिन खोज बीन में लगा रहा और कुछ जगह पर तेंदुए के पदचिन्ह मिले लेकिन टीम तेंदुए को पकड़ने में असफल रही वन विभाग के कर्मचारियों से जानवर के विषय में जानकारी करने पर बताया कि पंजे के निशान पहचान के लिए लखनऊ एक्सपर्ट के पास भेजा गया है अभी पूरी जानकारी नही हो पा रही है कि लकड़बग्घा है या तेंदुआ या कोइ अन्य जानवर हे लेकिन यह जानवर बीते करीव एक माह से क्षेत्र में हे और बीते 5 जनवरी को पड़रिया से सरैया महिपत सिंह जाने वाली सड़क पर पड़रिया की प्यारेलाल की 2 बकरी,योगराज की 2 बकरी,कैलास व् जौहरी की एक एक बकरी को गन्ने के खेत में गला काट कर निवाला बना चुका है इस जानवर के कारण क्षेत्र में दहसत का माहौल है और किसान बच्चेव् राहगीर बाहर निकलने से डर रहे है लेकिन वन विभाग पकड़ नही पा रहा है