28 C
Lucknow
Saturday, September 21, 2024

​सीतापुर”दिनांक १३/०१/२०१८ को एल पी सी पी एस की टीम ने बच्चो  को शिक्षा के प्रति क्या मोटिवेट !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आजम खान। उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर के खैराबाद राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ़ फ्रोफेसनल स्टूडियोज़ के चीफ कॉन्सेलर श्री अशोक कुमार जी ने इण्टर मीडिएट में पढ़ने वाले छात्रो को जीवन में काम आने वाली महत्वपूर्ण बातो के बारे में बड़े ही तथा बहुत ही खूबसूरत अंदाज़ में समझाया ।

जैसे (एडपबेलेटी , सेन्स ऑफ़ रेस्पोंसबेलेटि ,इम्पॉर्टेन रेगुलर्स , प्रेक्टिस बॉडी लेंग्वेज पर्सनॉलिटी )

अशोक कुमार जी ने बताया आज के विद्यार्थी कल भविष्य है तथा बच्छो को समझते हुवे किस तरह हमे आपने से बड़ो को  सम्मान देना चाहिए । अपने माता पिता  आदर करना तथा उनकी सेवा करना ।तथा गुरु जान का महात्व् इस ले साथ साथ खास बात यह की अपना पूरा ध्यान इधर उधर की बैतो में व्यर्थ कामो में न लगा कर पढ़ाई की और आकर्षित करना चाहिए ता के कल आप लोग किसी अच्छे मुक़ाम में क़ाबिज़ हो सके ।

शिक्षा से बड़ी कोई दौलत नहीं होती ।

बच्छो ने बड़े ही ध्यान से सर की बातो को सुना तथा तालिया बात कर सर को प्रोत्साहित किया इस अवसर पर राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की प्रधानचार्य  तथा स्टाफ की अन्य टीचर भी उपस्थित रहीं

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें