सीतापुर-अनूप पाण्डेय ,नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के -थाना रेउसा क्षेत्र में गुरुवार को दो बाइको की आमने सामने की टक्कर से6लोग जख्मी हो गए।सभी जख्मियों को रेउसा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जंहा पर करीब3लोगो को नाजुक हालत में रिफर कर दिया गया।ज्ञात हो कि रेउस ग्राम इटौरी निवासी सत्यम पुत्र कमलेश अवस्थी अपने बहनोई रेउसा ग्राम के बरौली निवासी नवलविहारी पांडे के यहाँ 3लोग एक ही बाइक पर सवार बिना हेलमेट केआये थे।फिर वापस अपने घर जा रहे थे।उधर रेउसा थाना के ग्राम जाकड़ाणा निवासी बदलू पुत्र बचूं रेउसा के ग्राम खुरवलिया निवासी सतीश पुत्र ईश्वरदीन की बाइक पर सवार विना हेलमेट के किसी काम से रेउसा आ रहे थे।अचानक दोनो की बाइके तंबौर रोड पर बम्भनेवा रेउसा के बीच इट भठे के निकट सामने से टकरा गई।जिससे बरौली निवासी रोहित20पुत्र नवलविहारी,इटौरी के सत्यम12,शिवम15पुत्रगण कमलेश अवस्थी,ममता45पत्नी कमलेश,तथा जाकड़ाणा के बदलू पुत्र bacchu खुरवालिया के सतीश35पुत्र ईश्वरदीन आदि गम्भीर रूप से घायल हो गए।सभी को रेउसा ग्रामीणों द्वारा अपने2 साधन से लाया गया।जँहापर शिवम12 पुत्र कमलेश,सतीश पुत्र ईश्वरदींन,बदलू को रिफर नाजुक हालत में जिला अस्पताल रिफर किया गया।प्रत्यक्ष दर्शीयो की माने तो बदलू व सतीश नशे की हालत में बाइक चला रहे थे।दोनो बाइको सवार हेलमेट नही पहने थे।