सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
पिसावां बुधवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक से वापस आ रहे एस डी ऍम व महोली विद्यायक ने उत्तर प्रदेश आवश्यक बस्तु निगम की गोदाम पर मारा छापा,इस दौरान वहां से एक निजी युवक के द्वारा खाद्यान का उठान कराया जा रहा था,
मिली जानकारी के अनुसार पिसावां थाना क्षेत्र के महमदापुर स्थित गोदाम पर क्षेत्रीय एस डी एम व विद्यायक शशांक त्रिवेदी औचक निरीक्षण किया तो वहां पहले से उठान करा रहा युवक विद्यायक को देखते ही भागने लगा,जिस पर विद्यायक के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दौड़ा कर पकड़ लिया,पूछने पर उसने अपना नाम ललित गुप्ता पुत्र नन्हू गुप्ता बताया,जब उस से गोदाम प्रभारी कहा है पूछा तो उसने बताया कि गोदाम प्रभारी सीतापुर मंडी गए है,इस पर महोली एसडीएम बीपी सिंह ने गोदाम में स्थित एक ट्रैक्टर ट्राली व एक मोटर साइकिल व ट्रक को सीज कर दिया गया,इस बारे में जब महोली एसडीएम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गोदाम को सीज कर दिया गया है,और जांच टीम गठित कर दी गयी है जांच होकर मामले में सत्यता क्या है सब सामने आ जायेगी।
इस बारे जब पिसावां थानाध्यक्ष जय शंकर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले में अभी तहरीर नही मिली है जैसे ही तहरीर मिलती है मुक़दमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएंगी।
विधायक ने बताया गोदाम पर खाद्यान की शिकायतें काफी समय से आ रही है,इतना ही नही यहां पे अवैध रूप से एक युवक उठान करा रहा था,जब में पहुचा तो देखते ही भगने लगा,गोदाम पर बड़े घोटाले की आशंका जताई जा रही।