28 C
Lucknow
Saturday, October 12, 2024

​सीतापुर”द मिलियन फॉर्मरस स्कूल योजना के अंतर्गत 5 दिवसीय क्रषक पाठशाला का आयोजन !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर 

सिधौली  ग्राम बम्हेरा विकास खंड कसमंड़ा जिला सीतापुर मे द मिलियन फॉर्मरस स्कूल योजना के अंतर्गत 5 दिवसीय क्रषक पाठशाला का आयोजन किया गया, किसान पाठशाला के प्रशिक्षक इंद्रपाल वरिष्ठ प्रावधिक सहायक (कृषि रक्षा) सिधौली सीतापुर ने क्रषको को कृषि विभाग की किसान हित की सभी सरकारी योजनाओ एवं उनके कार्यक्रमों के विषय में अवगत कराया. साथ ही सामयिक कृषि फसलों की बुआई से लेकर कटाई तक होने वाली सभी प्रभावी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की. प्रशिक्षण मे आए क्रषको को फसलों से संबंधित कीट रोग नियंत्रण एवं मानव स्वास्थ्य पर कीट नाशको के प्रभाव एवं उनके बचाव की जानकारी दी।उन्होने कहा कि किसान हमारे देश के लिए सर्वो सर्वा है, किसान के लिए जो भी योजना प्रदेश सरकार जारी करेगी वो सब किसानों तक अवश्य पहुंचेंगी..प्रशिक्षण के आयोजन में ग्राम प्रधान एवं किसान यूनियन के पदाधिकारी धीरज सिंह की प्रभावी भूमिका रही. प्रथम फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री किसान सर्वहित योजना तथा कृषि विभाग की डीबीटी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी. उक्त अवसर पर अनुपम सिंह, विजय सिंह, राम राज, ग्यानू, सहित काफी संख्या में किसान व आमजन लोग उपस्थित हुए.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें