सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विमल मिश्रा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
मिश्रित सीतापुर /प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भी स्थानीय पुलिस का रवैया नही बदला है जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश जारी किये है क्षेत्र में अवैध धंधा करने वालों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये । फिर भी कोतवाली मिश्रित के धार्मिक कस्बा सहित सभी पुलिस चौकियों पर तैनात चौकी प्रभारियों के संरक्षण में अवैध कच्ची शराब का व्यवसाय कुटीर उद्योग का रूप ले रहा है ऐसा नहीं है कि यह गोरख धन्धा पुलिस के संज्ञान में नहीं है मामला संज्ञान में होने के बावजूद भी कार्यवाही न होना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह साबित हो रहा है इस धार्मिक क्षेत्र में मा. उच्चतम न्यायालय ने मांस मदिरा आदि मादक पदार्थों की बिक्री पर कड़ा प्रतिबंध भी लगाया है और इसकी सीमा भी निर्धारित कर दी है जिसके अन्तर्गत मिश्रित नैमिषारण्य की तीन किलोमीटर की परिधि में मांस मंदिरा आदि मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर कड़ा प्रतिबन्ध लगाया गया है फिर ऐसी कौन सी खूबी है जो स्थानीय पुलिस सब कुछ जान कर जरा भी चिंतित नहीं है ‘ वहीं रफ्तार बेढ़ंगी है जो पहले थी वह अब भी है ‘ इस कच्ची शराब के अवैध कारोबार में धार्मिक कस्बा मिश्रित का कंजड़ टोला एवं गॉव सरांय बीबी तथा ग्राम बहुती में बनने वाली कच्ची शराब दूर दूर तक मसहूर है इस अवैध कारोबार का जिम्मेदार कोतवाली पुलिस को ही माना जा रहा है वहीं चौकी क्षेत्रों में फल फूल रहे इस गोरख धन्धे में तैनात चौकी इंचार्जो को माना जा रहा है लोगों का मानना है कि अगर स्थानीय पुलिस सक्त हो जाये तो यह अवैध कारोबार शीघ्र ही बंद हो जाएगा और पुलिस की ही नहीं क्षेत्राधिकारी, उपजिलाधिकारी की आम जनता में वाहवाही भी होगी। वहीं बीते दिनों नैमिष महोत्सव के दौरान डि आई जी रेंज लखनऊ ने कोतवाली का औचक निरीक्षण कर क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार पर कड़ा प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया था लेकिन स्थानीय पुलिस की मनमानी के चलते उच्चाअधिकारी का यह महत्वपूर्ण आदेश भी यहॉ पर हवा हवाई ही साबित हो रहा है गौरतलब हो कि कोतवाली मिश्रित की कल्ली चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुमार मिश्रा की मनमानी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुयी है सूत्रों की माने तो कल्ली चौकी क्षेत्र में पड़ने वाले गांव क्रमश: जमुनापुर, सुजानपुर, भावानीपुर ,बिहारपुर ,मटेरा पट्टी, श्रीनगर ,बकैना , आदि दर्जनों गांवो में अवैध कच्ची शराब का कारोबार खुलेआम संचालित हो रहा है इस लिए यहां की आम जनता ने जिला प्रशासन के साथ थी प्रदेश शासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हये चौकी इंचार्ज के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है इस सम्बंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी राधारमण सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं है अगर क्षेत्र में ऐसा कुछ हो रहा है तो मामले की जांच कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।