28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

​सीतापुर”नकली खाद के गोदाम पे हुई छापा मारी ,दो पिकअप खाद पुलिस ने लिया कब्जे में !



अनूप पाण्डेय:NOI।

सीतापुर थाना बिसवां खाद के गोदाम पे हुई छापा मारी हजारो बोरिया खाद संदिग्ध में भारी दल में पुलिस फ़ोर्स  मौजूद सदरपुर  थान अध्यक्ष ने 10 बजे के समय दो पिकअप लोडर गाडियो को रोका उसमे लदी खाद की बोरिया संदिग्ध लगने पे थाना सदरपुर ऐसो सूर्यबली पाण्डेय ने पिकआप को रोक उसमे लदी खाद की बोरियो को अपने कस्टडी में लेकर पूछतांछ चालू किया पिकअप के ड्राइवर ने बिसवां के गोदाम का नाम बताया जिसके बाद सीओ को तत्काल सुचना देते हुए 


 कोतवाली बिसवाँ प्रभारी हरमीत सीओ बिसवां और  जिला कृषि अधिकारी  मौके पर पहुच कर गोदाम का ताला खोलवाकर  वहां हजारो की तादात में लगी खाद की बोरियो से  सैम्पल जाँच के लिए भेजा ।


जिला कृषि अधिकारी ने बताया ये गोदाम धनेश अग्रवाल का है जिसमे नकली खाद लगी हुई है बाक़ी जांच रिपोर्ट आने पे पता चलेगा ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें