सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुलकर्णी द्वारा कानून व्यवस्था में सुधार लाने हेतु अटरिया थानाध्यक्ष के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। बदलाव के बाद एक ओर जहां लंबी अवधि की छुट्टी के चलते थानाध्यक्ष ओपी रॉय को लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन भेजा गया और वही नवागत थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह का थाना अटरिया आगमन पर स्वागत किया गया।
नवागत अटरिया थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। कस्बा अटरिया सहित अटरिया थाना क्षेत्र के गांवों में अपराधियों को शरण नहीं लेने दी जायेगी। किसी भी दलाल को थाने जगह नहीं मिलेगी, कानून व्यवस्था को पूर्णतया शासन की मंशानुरूप लागू करने का पूरा प्रयास होगा थानाध्यक्ष ने अपने स्टॉफ के साथ बैठक कर निष्पक्ष न्याय करने की बात कही । न्याय के लिए पुलिस कटिबद्व है।
इस दौरान एसआई आर बी सिंह, एसआई मोहन शर्मा, सत्य वीर सिंह, कांस्टेबल रवींद्र कुमार, डील चंद्र, सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।