सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी:NOI।
यूपी के सीतापुर थाना थान गांव में मूंगफली बेचरहे दो किशोरों को चोरी की सक पर ग्रामीणों ने बनाया बंधक/किया पुलिस के हवाले।बंधक बने बच्चो से पुलिस करती। रही पूंछतांछ। थाना थांनगांव पुलिस को जरा भी नही आया खाकी वर्दी का बंधक बने नाबालिक बच्चो पर नही आई दया ।खुद तोड़ते रहे कुर्सियां।स्थानीय प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार मंगलवार की दोपहर करीब2;30पर थाना थानगांव इलाके में दो मूंगफली बेच रहे किशोरों को चोरी के पर ग्रामीणों द्वारा दो किशोरों को दबोचकर पुलिस के हवाले करने का मामला प्रकाश में आया है।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया थाना थानगांव के ग्राम रामीपुर कोडर निवासी राम दर्शन पुत्र राम प्रकाश का घर मंगलवार को खाली देखकर थाना थानगांव के ग्राम बछमरिया निवासी भोला10पुत्र रामलोटन व गौतम12पुत्र रामविलास दोनो दोनो मूंगफली बेच रहे थे।सूनसान घर में घुसकर घर मे रखी एक अटैची,व कुछचावल से भरी बोरी को लेकर भागने लगे।स्थानीय पास पड़ोस के लोगो ने घर से निकलते देख पीछा किया।ग्रामीणों की पीछा करते देख किशोर भागने लगे।ग्रामनो ने दौड़ाकर दोनो को समान सहित पकड़कर बांध दिया गया।सूचना पर घर मालिक भी आगये।इसकी सूचना डायल 100 पुलिस को देकर पुलिस हवाले कर दिया गया ।ग्रामीणों ने बताया ये दोनों बच्चे दिन में गांव-में मोमफली बेचने का काम करने के साथ-साथ सियाड़ी लगाने का काम करते है।फिर रात में अन्य लोग चोरी करते है।थानगांव की पुलिस बोली मोमफली बेच रहे नाबालिग बच्चो को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था।नाबालिग बालक है।चोरी जैसी कोई बात नही।पूछतांछ करने के बाद छोड़ दिया जाएगा।सूत्रों के अनुसार किशोरों को छोड़ा नही गया था।दोनो किशोर पुलिस हमराही में थे थानगांव पुलिस पहुंचने के बाद भी घण्टो नाबालिक बच्चे बधे रहे
थाना थानगांव S H O से फोन बात की गई तो वो छुट्टी पे थे s i ने फोन से बताया की बच्चो को माँ बाप के शुपुरस कर दिया गया था 100 नंबर डायल के शिपाही गए थे मौके पे ।