28 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

​सीतापुर”नाबालिक लड़की के साथ हुआ गैंग रेप !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
मछरेहटा थाना अन्तर्गत एक नाबालिक बालिका के साथ गाँव के ही दो लडको द्वारा खेत मे खीचकर उसके साथ बलात्कार किया गया जब वह सोमवार की रात्रि लगभग 9.45 बजे घर के बाहर शौच को गई हुई थी सोमवार प्रातः मंगलवार को पीडिता  की माँ पिता व अन्य परिवारीजन थाने पहुचकर प्रार्थना पत्र दिया । 
बताते चले कि शि्वपुर गिरन्ट निवासी रामचन्द्र की पुत्री आरती पन्द्रह वर्ष सोमवार की रात्रि लगभग 9.45 बजे घर के बाहर खेत मे शौच करने गई थी तभी रास्ते मे गाँव का ही दिलीप पुत्र मकरन्दं ने उसका मुंह दाबलिया एवं बाजरे के खेत मे खीच ले गये वही से उसने अपने मित्र विजय पुत्र टोर्री को भी बुला लिया दोनो द्वारा बारी बारी से उसके साथ मुंह दबाकर बलात्कार किया गया एवं जाते वक्त धमकी दी कि अगर घर  पर किसी को बताया तो तुम्हारे मम्मी पापा को जान से मार डालेगे किसी तरह लडकी घर पर आई और उसने सारी बाते घर वालो को बताई वही मंगलवार को लडकी व उसके परिवारीजन थाने  आकर प्राथनापत्र दिया व पूरी आप बीती सुनाई ।थाना अध्यक्ष दिवाकर सरोज मय फोर्स के मौके पर पहुचे व मौका मुवायना की व पीड़ितों का बयान दर्ज कर पीड़ित पक्ष को आस्वासन दिया कि अपराधियों को बख्शा नही जाएगा  ।।

इस संबंध में थानाध्यक्ष दिवाकर सरोज ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा तहरीर मिली थी जिसमे उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है जाँच कर दोसी ब्यक्तियो के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें