28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

​सीतापुर”निकाय चुनाव में वीआईपी नेताओं की भागदौड़ सुरु ,यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मांगे प्रत्यासी के लिए वोट !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला:NOI।
 उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सिधौली में यूपी के नगर निकाय चुनाव 2017 में  वीआईपी स्तर के शीर्ष नेताओं ने भाग दौड़ शुरु कर दी है। निकय जैसे चुनाव में भी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए शीर्ष नेताओं को भी विभिन्न जिलों के दौरों का खाका तैयार करना पड़ा रहा है। इसी क्रम में यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा 23 नवम्बर दिन गुरुवार को सिंधौली नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भाजपा उमीदवार मंजू पांडेय पत्नी मनीष पांडेय के समर्थन में तहसील परिसर के बाहर जनसभा को संबोधित किया. उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा लगभग 11 बजे सिंधौली पहुंचे जहां पर उनका पार्टी के पदाधिकारियों व प्रत्याशी द्वारा माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया. उपमुख्यमंत्री ने सिंधौली की जनता से अपील की, कि वे नगर में भाजपा प्रत्याशी को कमल निशान पर वोट देकर विजय बनाए, प्रदेश सरकार द्वारा जारी संकल्प पत्र के अनुसार काम किए जाएंगे, इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रीता बहुगुणा जोशी भी आ चुकी है और पार्टी के विधायक सांसद भी मंजू पांडेय के समर्थन में वोट देने की अपील कर रहे हैं. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता, सेवता विधायक ग्यान तिवारी, मंडल अध्यक्ष मनोज त्रिवेदी, सिंधौली मण्डल अध्यक्ष पुष्कर गुप्ता, राम बख्श रावत, चंद्र प्रकाश सिंह समेत सैकड़ों भाजपाई मौजूद रहे.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें