सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नेरी मे नेशनल हाइवे के पास बनी बैठक वहा पर एक कमरा बना हैं तथा कमरे पर व उसके आगे तीन बड़े बड़े छप्पर बडे थे उसके नीचे दो तख्त तथा दो बेन्च चार कुरसिया पडी थी आज रात किसी अग्यात ने उसमे आग लगा दी सोचने का विषय यह है कि बैठक विलकुल नेशनल हाईवे पर है वही पुलिस पिकेट पर रही वह कुछ जान ही नही पाये जिससे यह मालूम होता है कि पुलिस पिकेट पर हाइवे पर आती ही नही है। उसमे सारा सामान जल कर राख हो गया जिसकी सूचना पुलिस को लिखित मे दे दी है ।
वही दिवाली मे एक साइकिल की दुकान मे आग लगा दी गई थी
वही कुछ दिन पहले कपड़े की दुकान पर आग लगा दी गई थी
ये तीसरी घटना है तीनो नेशनल हाईवे पर ही है जहा पुलिस करती है पिकेट