सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तर प्रदेश में सरकार चाहे किसी भी दल की क्यों ना हो कानून व्यवस्था को सुधारने के चाहे जितने दावे किये जाये लेकिन कानून व्यवस्था की तस्वीर जमीन पर बदलने का नाम नही लेती प्रदेश की वर्तमान योगी सरकार कानून के रखवालो को फरियादियो की समस्या को निष्पक्षता से निवारण करने की रोज नसीहत देती है लेकिन कही न कही से कानून के रखवालो द्वारा पीडितो पर ही पुलिस का डंडा उठती नजर आ ही जाती है
सीतापुर जनपद के थाना रामपुर मथुरा के ग्राम गौरा से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जहा पुलिस से न्याय न मिलते देख पीड़ित परिवार सीतापुर जिलाधिकारी कार्यालय के धरना स्थल पर धरने पर बैठने को मजबूर हो गया है मामला रामपुर मथुरा के ग्राम गोरा में निवास करने वाली 14 वर्षीय बालिका ने अपना मोबाईल छप्पर में चार्जिंग पर लगाया था मोबाईल को गांव का ही रहने वाला राहुल नाम का लड़का उसे चुरा ले गया।
2 दिन बाद लड़की ने अपना मोबाईल राहुल के पास देख कर उससे वापस माँगा जिस पर लड़के ने लड़की को भद्दी भद्दी गालिया देकर मारने की धमकी देकर भगा दिए जिसके बाद लड़का अपने कई साथियो के साथ पीड़िता के घर जाकर मार पिट करने लगा लड़की को बचाने आई माँ और बहन को भी दबंगो ने जमकर पीटा और जान से मारने की धमकी देकर मौके से चले गए जिसके बाद पीड़िता ने 1090 और 100 नम्बर पर पुलिस को जानकारी दी पुलिस मोके पर आ कर पीड़िता के पिता को ही थाने लेकर चली गयी जिसके पीड़ित परिवार की महिलाये भी थाने पहुची लेकिन रामपुर मथुरा थाने की पुलिस ने पीड़ित परिवार को ही गालियां देकर भगा दिया और लड़की के पिता को 4 दिन थाने में बैठाये रखा।
पीड़ित परिवार मदद के लिए गांव के अन्य लोगो जे साथ जब थाने पहुची तब पुलिस ने पीड़ित के पिता का ही 151 में चालान कर दिया वही दबंग पीड़ित परिवार को लगातार धमकिया दे रहे है थाने की पुलिस से न्याय न मिलता देख पूरा परिवार सीतापुर जिलाधिकारी कार्यालय में न्याय की गुहार करते हुए धरने पर बैठा हुआ है