सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
पिसावां चौराहा पे परिवहन विभाग के आला अधिकारी एवं तहसीलदार ने विभाग की जमीन को खाली करने को लेकर अंतिम चेतावनी दी
पिसावां चौराहा पे परिवहन विभाग की जमीन को लेकर तहसीलदार फूलचंद्र आर्य,ऐ आर ओ विमल राजन सहित परिवहन विभाग के अन्य आला अधिकारियों ने बाजार और चौराहे पे जा जा के सभी दुकानदारों को अपनी दुकान को खाली करने के लिए कहा की सभी लोग आज ही यहाँ से अपना सामान हटाले कल अतिक्रम हटाते समय समान को हटाने का मौका नही मिलेगा।तहसीलदार फूलचंद्र आर्य ने बताया कि किसी कारणवश पुलिस फोर्स उपलब्ध नही हो पाया था अन्यथा ये अतिक्रमण एक दो दिन पहले ही हटा दिया जाता।अगर वुधवार को पर्याप्त पुलिस फोर्स मिल जाता है तो ये अतिक्रम हटाया जाएगा।।