28 C
Lucknow
Sunday, October 13, 2024

​सीतापुर”पिसावां ओवरलोड गन्ने के ट्रक से हाईटेंशन का तार टूटने से बाल बाल बचे ग्रामीण !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

पिसावां सीतापुर कस्बे के मुख्य चौराहे पर एल टी बिजली लाईन का टूटा तार बड़ा हादसा होते होते बचा ओवरलोड गन्ना भरा ट्रक ने बिजली के तार में  लगने से बड़ा हादसा होते होते बचा शासन की  बड़ी लापरवाही के चलते ओवर लोड ट्रक आये दिन चौराहे पर तार तोड़कर चले  जाते है लेकिन शासन के जिम्मेदार अधिकारी  जान कर भी अनजान बने हुए है इनके द्वारा ओवरलोड गन्ना भरे ट्रको के खिलाप कोई कार्यवाही नही होती है। 

जब से गन्ना सेंटरों का काम शुरू हुआ तब चौराहे पर बिजली के तार सैकड़ो बार तार टूट कर गिर गये है इसके बाबजूद कोई कार्यवाही नही हुई 

मंगलवार की शाम लगभग सात बजे लाईट आई और सात बजकर 15 मिनट पर ओवरलोड भरे गन्ना ट्रक ने बिजली का तार तोड़कर चला गया पूरे पिसावां क्षेत्र की बिजली गुल हो गई जिससे कस्वे में आधेरा छा गया कस्बा वासियों ने ओवरलोड गन्ना भरे ट्रको के खिलाप कारवाही करने की मांग की है गोलू सिंह रामू गुप्ता सुनील चंचल अविरल जायसवाल मोहित जायसवाल अनिल सिंह आदि

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें