28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

​सीतापुर”पिसावां थानों में चोरी करने वाले गिरोह का फरार बदमाश पुलिस मुठभेड़ में लूट की रिवाल्वर सहित गिरफ्तार !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर जे

पिसावां कई जिलों में सक्रिय बदमाशो का फरार साथी पुलिस मुठभेड़ में लूट की रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

मालूम हो गुरुवार की रात्रि में स्थानीय पुलिस द्वारा इलाके के पिपरी शादीपुर मोड़ पर महोली की तरफ से आ रहे दो बाइक पर पांच लोगों में पुलिस ने एक बाइक व चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था जब कि उनका एक साथी बाइक सहित मौके से भागने में सफल रहा था शुक्रवार रात्रि को गस्त के दौरान थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार यादव एसआई संजीव कुशवाहा हमराही कांस्टेबल विपिन सिंह हरीश कुमार राहुल राय द्वारा मिश्रिख की तरफ से आ रहे बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया जवाब में बाइक सवार ने पुलिस पर दो राउंड फायर करते हुए जानलेवा हमला कर दिया काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया पूछतांछ करने पर एक दिन पूर्व पकड़े गए बदमाशो का साथी बताते हुए अपना नाम भारत रैदास पुत्र विहारी निवासी खमौना थाना हरगावँ जिला सीतापुर बताया पकड़े गए बदमाश ने बताया वरामद रिवाल्वर लखीमपुर खीरी के निघासन इलाके के एक सरदार से लूटी थी जब कि बाइक उसी के नाम से है थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह ने बताया पूर्व में गिरफ्तार चार बदमाशो के फरार पांचवे साथी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें