सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
पिसावां (सीतापुर) स्थानीय पुलिस ने कई जिलों में सक्रिय चार बदमाशो को गिरफ्तार कर बड़ी उपलब्धि हासिल की पुलिस ने बदमाशो के पास से चोरी व लूट की बाइक नकदी सहित सामान वरामद कर चारो को जेल भेज दिया जब कि गैंग में शामिल एक बदमाश मौके से भागने में सफल रहा अगर बदमाशो की माने तो तीन जिले में कई थानों के एसओ आवास में कर चुके हैं चोरी
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात्रि में मुखविर की सूचना पर थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह एसआई संजीव कुशवाहा चौकीइन्चार्ज अवधेश कुमार यादव कांस्टेबल विपिन कुमार हरीश राममोहन सुनील द्वारा इलाके के पिपरी शादीपुर मोड़ पर महोली की तरफ से आ रहे दो बाइक पर पांच लोगों में पुलिस ने एक बाइक व चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया जब कि एक बदमाश बाइक सहित मौके से भाग निकला पुलिस द्वारा पूंछ तांछ करने पर पकड़े गए लोगों की शिनाख्त सुनील, अजय प्रताप सिंह, हरिनाम, भानुसिंह, सर्व निवासी खामौना थाना हरगांव के रूप हुई बदमाशो के पास से इमलिया थाने से चोरी की गई टार्च चार्जर सहित 180 ग्राम मार्फीन शहर कोतवाली के तामसेन गंज से चोरी की गयी बाइक व लूट के 3900 रुपये वरामद किये बदमाशो ने पिछले वर्ष थानाक्षेत्र के दधनामऊ मार्ग पर एक बाइक बजाज सीटी हंड्रेड व दो हजार रुपये लूटने के बाद लखीमपुर में लूटी गयी बाइक को ग्यारह हजार में बेचने की बात कबूली अजय प्रताप ने बताया कि कई जिलों के थानों में एसओ आवास को निशाना बनाते थे उसने खीरी के मैकलगंज फूलबेहड़ इमलिया सुल्तानपुर खैराबाद सहित कई थानों के एसओ के आवास पर चोरी की बात कबूल किया
सुनील और अजय प्रताप पर हरगावँ में कई केस दर्ज होने की पुष्टि हुयी थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह ने बताया गिरफ्तार चारो बदमाशो को जेल भेजा गया और एक फरार बदमाश की तलाश की जा रही है