सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
पिसावां इलाके के एक गावँ में आवारा साँड के हमले से दो लोग घायल हो गये घायलो को सीएचसी पर भर्ती कराया गया जहां पर टीटू की हालत गम्भीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया इलाके के बरमहौली गावँ में आवारा साड़ के आतंक से लोग इस कदर भयभीत हैं कि खेतो की तरफ जाने की हिम्मत नही जुटा पा रहे हैं शुक्रवार शाम गावँ के ही तीस वर्षीय संदीप पुत्र कमलेश खेत की तरफ गए थे उसी समय साड़ ने हमला कर दिया जिसको सीएचसी पर भर्ती कराया गया उसका इलाज चल ही रहा था शनिवार दोपहर को खेत पर गए बीस वर्षीय टीटू पुत्र रामहेत पर साड़ ने हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया उसको भी सीएचसी पर भर्ती कराया गया डॉक्टरों ने गम्भीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल को रेफर कर दिया