सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में
आज दिनांक 16 दिसंबर 2017 को पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री आनंद कुलकर्णी महोदय द्वारा थाना खैराबाद सीतापुर में थाना समाधान दिवस का पर जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और उनका निस्तारण किया गया, राजस्व विभाग से सम्बंधित शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु मौजूद लेखपाल को निर्देशित किया गया व निर्देश दिए गए की जिस प्रकरण में पुलिस फ़ोर्स की आवश्यकता हो पुलिस को साथ ले जाकर समस्या का समाधान करे। कुछ मामलों में टीमें गठित कर मौके पर जाकर तत्काल निस्तारण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। राजस्व से सम्बंधित मामलो में पुलिस व् राजस्व टीम साथ मौके पर पहुचकर निस्तारण किया गया, पुराने मामलो को सीओ नगर द्वारा फ़ोन कर पूछा गया कि आपकी शिकायत का निस्तारण सही हुआ या नही। पुरे जनपद में हो रहे समाधान दिवस में मौजूद राजस्व विभाग के कर्मचारियों की हाजरी रजिस्टर पर हाजरी जरुर लगायी जाये जो कर्मचारी मौजूद नही है उनकी रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए गए .पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समाधान दिवस के उपरांत का थाना खैराबाद का निरीक्षण किया गया तथा उचित दिशा निर्देश दिए । इसके उपरांत थाना मानपुर में समाधान दिवस में पहुंचकर थाने में आने वाले प्राथना पत्रों को रजिस्टर में नाम, पता, व मोबइल नंबर सहित अंकित करने के व अन्य उचित दिशा- निर्देश दिए गए .