सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
नवनियुक्त कप्तान आनंद कुलकर्णी के आदेशनुशार चलाये गए अभियान के दौरान वारंटियों के घरो की तलासी अभियान चलाया गया जिसमें संदना पुलिस को तीन वारंटी गिरफ्तार करने में सफलता मिली है ।इन अपराधियो के खिलाफ वारंट जारी किए गए है इन अपराधियो ने अपने अपने घरों में पनाह ले रखी थी सभी अभियुक्त संदना थाना क्षेत्र के ही निवासी है
उपनिरिक्षक पंकज सिंह मय हमराही के रात्रि हस्त के दौरान सुबह पांच बजे के करीब दबिश दे रहे थे कि गोविंद पुत्र सियाराम व रंजीत पुत्र गोविंद निवासी सुल्तानपुर थाना सन्दना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हो सकी । इन पर 3820/16 धारा 498अ,323,504,506व 3/4दहेज एक्ट के तहत संदना थाने में मुकदमा पंजीकृत है
वही दूसरी तरफ उपनिरिक्षक ह्रदय नाथ चतुर्वेदी व कनिस्टेबिल राहुल माथुर की टीम ने अभियान के तहत सुबह पांच के करीब झरियापुर गांव से अर्जुन पुत्र प्यारेलाल को गिरफ्तार कर लिया अर्जुन पर संदना थाने में 3यूपी गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है
इस संबंध में संदना थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह से बात की गई तो बताया कि तीन वारंटी गिरफ्तार कर चालान किया गया गया है