28 C
Lucknow
Tuesday, October 15, 2024

​सीतापुर”प्रत्येक गांव को शौच मुक्त बनाने की दिशा में मोदी व योगी सरकार तेजी के साथ कर रही है काम ,विधायक ज्ञान तिवारी !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर जिले को शौच मुक्त बनाने की दिशा में अभियान चलाकर काम करें जिससे कि सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक गांव खुले में शौच से मुक्त हो सके । यह बात सेवता से विधायक ज्ञान तिवारी ने रेउसा ब्लाक के ग्राम भिठना एवं ग्राम हथिना को ओडीएफ करने के दौरान कहीं। इस दौरान गांव में जागरूकता रैली निकाली गई और लोगों को खुले में शौच  से होने वाले हानियों को बताया गया इस दौरान ज्ञान तिवारी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने शौचालय को इज्जत घर का नाम दिया है प्रधानमंत्री ने पहले शौचालय फिर देवालय की बात कही है इसलिए हम सब की जिम्मेदारी है कि हम प्रत्येक घर को शौचालय से युक्त करें जिससे कि हमारे घर की बहू बेटियां खुले में शौच न जाएं विधायक ने कहा खुले में शौच जाने से अनेक हानियां होती हैं बीमारियों के साथ ही गांव का भी वातावरण खराब होता है। विधायक ने कहा सरकार गांव में शौचालय बनवाने के लिए ₹12000 का अनुदान दे रही है यह अनुदान दो किस्तों में मिलता है प्रत्येक ग्रामीण अनुदान को लेकर अपना शौचालय बनवाए अनुदान के लिए लाभार्थी को विकासखंड में निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करना होता है आवेदन करते ही उसे ब्लॉक स्तर से स्वीकृत पत्र जारी कर दिया जाएगा। विधायक ने कहा इसके साथ ही गांव के प्रत्येक मजदूर को श्रम विभाग में अपना पंजीयन कराना चाहिए श्रम विभाग भी मजदूर के यहां शौचालय बनाने के लिए 12000 का अनुदान देता है विधायक ने कहा आज हर्ष की बात है कि यह गांव ओडीएफ हो रहा है उन्होंने कहा हम सब संकल्प लें कि सीतापुर जिले का प्रत्येक गांव प्रत्येक परिवार खुले में शौच से मुक्त होगा जिससे कि हमारे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप हमारा उत्तर प्रदेश हमारा देश वह हमारा सीतापुर स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य में सहयोगी बन सके। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मनीष मौर्य ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामस्वरूप भार्गव सहित क्षेत्र के भारी संख्या में लोग मौजूद थे.

न्यूज़ वन इंडिया के लिये अमरेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें