सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर फिर एक बार स्वास्थ्य विभग सवालो के घेरे में .स्टाप नर्स ने आशा बहू से की अभद्रता।रेउसा(सीतापुर)स्थानीय रेउसा सी एच सी में गुरुवार को ड्यूटी पर तैनात स्टाप नर्स नीलम यादव व आशा बहू में एक प्रसव के केश में स्टॉप नर्स के द्वारा पैसों की मांग को लेकर स्टाफ नर्स एवं आशाबहू के मध्य खूब अस्पताल में नोकझोंक हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना थानगांव के ग्राम मिश्रन पुरवा निवासी नीशू अपने पिता चंद्रेश पांडे के साथ प्रशव हेतु गुरुवार को स्थानीय आशा बहू के साथ रेउसा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयी हुई थी प्रसव हेतु आशा के द्वारा प्रसूता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।भर्ती में स्टाप नर्स नीलम यादव ने पीड़िता के परिजनों से500रुपये की मांग की।परिजनों ने नर्स को पैसे देने से मना कर दिया एवं अपने साथ आई आशा बहू से नर्स द्वारा पैसे मांगने की बात बताई।जब प्रसूता ने नर्स को अपनी आशा का नाम बताया तो स्टाप नर्स ने प्रसव कराने से मना कर दिया और कहा कि जब तक पैसे नही दोगी तब तक आपका प्रसव नही कराया जायेगा। इसकी शिकायत भी तुम्हें जहां करना हो करो । जब ऐसी बातें परिजनों के द्वारा आशा बहू ने सुना तो वह स्टाप नर्स से जाकर प्रसूता को प्रसव कराने के लिए कहने लगी लेकिन स्टॉप नर्स बिना पैसे लिए प्रसव कराने के लिए तैयार नहीं हुई इसी बात को लेकरदोनो में काफी जमकर हाथापाई हुई।प्रत्यक्ष दर्शीयो ने दोनों को कड़ी मेहनत के बाद शांत कराया ।आशा मंदाकिनी ने थाने में लिखित तहरीर देकर स्टाप नर्स नीलम यादव पर बाल पकड़कर मारने का आरोप लगाया।स्थानीय अस्पताल के डाक्टरो से लेकर बिभागीय अधिकारियों से भी फोन पर शिकायत की गई।पर अस्पताल के जिम्मेदार लोगों द्वारा स्टॉप नर्स के विरुद्ध कोई कार्यवाही अभी तक करना मुनासिब नही समझा।रेउसा सी एच सी प्रभारी नीरज गोयल का किसी जानकारी हेतु फोन नही रिसीब होता है।चार्ज पर डा0अरसद ने बताया दोनो लोगो ने थाने में तहरीर दी है।दोनो से स्पस्टीकरण मांगकर कायवाही की जाएगी।स्टाप नर्स की तहरीर में पता नही चल सका क्या दिया गया है।