सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में अपनी बच्चियों को चलती ट्रेन से फेंकने के आरोपी पिता को आज जीआपी ने गिरफ्तार कर लिया। 24 अक्तूबर 2017 को आरोपी इद्दू अंसारी ने अपनी चार बच्चियों को चलती ट्रेन से फेंक दिया था।
मामले का खुलासा होने के बाद कई जिलों की जीआरपी और पुलिस इद्दू अंसारी की तलाश में लगी थी। मंगलवार को सर्विलांस के जरिए इद्दू की तलाश के लिए गठित टीम को जानकारी मिली कि इद्दू अंसारी अपने गृह जनपद मोतिहारी बिहार से दिल्ली के लिए ट्रेन में सवार हुआ है। लखनऊ जंक्शन पर प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रहे इद्दू अंसारी को टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
आईजी रेलवे सुरेश कुमार यादव,थाना अध्यक्ष लखीमपुर आशीष वर्मा उप निरक्षक रविन्द्र कुमार पाण्डेय सर्विलाश प्रभारी अरविन्द कुमार यादव पूरी टीम ने गिरफ्तार किया इस गिरफ्तारी से sp जी आर पी ने 10 हजार रूपये का इनाम भी देने की घोषणा की है । इद्दू अंसारी ने बिहार से जम्मू जाते वक्त में उसने अपनी चार बेटियों अलबुन खातून (8), मुन्नी खातून (5), रबिया खातून (9) और सलीमा खतून (4) को चलती ट्रेन से फेंक दिया था। जम्मू पहुंचने पर वह दो दिनों तक अपनी पत्नी अफरीना खातून को झूठ बोलकर बहलाता रहा कि किसी स्टेशन पर कोई बेटियों को ले गया होगा। आखिर में उसने अपने पत्नी को सच्चाई बताई। इसके बाद से इद्दू अंसारी फरार था।
इस पूरे घटनाक्रम में मुन्नी खातून (5) की मौत हो गई थी। बेटी अल्बुन खातून ने पुलिस को गुमराह करते हुए अपने मामा इकबाल और उसके दोस्त इजहार पर बहनों को फेंकने का आरोप लगा था। बाद में मां अफरीना खातून ने मामले का खुलासा करते हुए पूरा घटनाक्रम बताया था।
पुलिस से पूछताछ में इद्दू अंसारी ने बताया कि इस दौरान वह पठानकोट, लुधियाना, दिल्ली, नेपाल के वीरगंज में रहा। वहां से लौटने के बाद गन्ने के खेत में काफी समय से रह रहा था। आरोपी ने बताया कि इस दौरान उसने अपनी पत्नी से मिलने की कोशिश भी की, लेकिन उसके मायके वालों ने नहीं मिलने दिया।