सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जानपद सीतापुर के
सदरपुर सीतापुर आज दिनांक 10 जनवरी 2018 को गोडैचा चौराहे पर अलाव प्रशासन ने ना जलाकर बजरंग दल समिति के लोगों ने ठंडी को देखते हुए लोगों के हित में अलाव जलाकर बहुत बड़ा काम किया और जिससे लोगो के चेहरों पे ठण्ड से मिलने वाली राहत देखने को मिली । बजरंग दल समिति के अध्यक्ष दिलीप गुप्ता एवं मंत्री सुरेंद्र गुप्ता संयोजक ओम प्रकाश राज और सदस्य दीपक प्रजापति, राजकुमार, दिलीप विश्वकर्मा, सौरव सोनी, शुभम सोनी ,अतुल गुप्ता, करन कुमार, उमाशंकर ,अजय वर्मा ,मोनू मौर्य आदि लोगों ने अपनी उपस्थिति देकर बजरंग दल समिति का परचाम लहराया है ।और उन्होंने लोगो को राहत दिया! एवं बजरंग दल के समिति के अध्यक्ष ने यह भी कहाहै कि ऐसे ही सभी गरीब लोगों के एवं समाज के हित में लोगों की भलाई कार्य करते रहेंगे