28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

​सीतापुर”बाइक व हाफ डाले की आमने-सामने भिड़ंत, शिक्षक हुआ घायल !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नितेश बाजपेयी:NOI।

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रेउसा गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे थाना रेउसा इलाके में शिक्षक की बाइक व हाफ डाले की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई।जिससे शिक्षक घायल हो गया।घायल को एम्बुलेंस108से रेउसा केंद्र में लाया गया।डाक्टरो ने शिक्षक की हालत को नाजुक दखते हुये लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया।सूत्रों के अनुसार थाना आलमनगर के मुहल्ला कृष्ना नगर निवासी पुष्पेंद्र उम्र करीब28पुत्र सत्रुघ्नं बिकाश खण्ड बेहटा थाना तंबौर के ग्राम मोहम्मदपुर उसिया के प्राथमिक पाठशाला में तैनाती है।गुरुवार की दोपहर स्कूल ज्वाइन के बाद पुष्पेंद्र अपनी बाइक से घर लखनऊ जारहे थे।अचानक तंबौर रोड पर खुरवलिया के निकट।पुष्पेन्द्र की बाइक अनियंतिरित होकर रेउसा की तरफ से तेज रफ्तार से आरहे छोटे हांथी(हाफ)डाले से सामने से जोरदार टक्कर हो गई।शिक्षक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।राहगिरो की सूचना पर एम्बुलेंस108की मदत से नजदीकी सामुदायिक केंद्र रेउसा में लाया गया।डाक्टरो ने हालत को देखते हुए आननफानन में फ़ेस्टिटमिंट करने के बाद सिर व अंदर फेफड़ो में अधिक दिक्कते होने की बात कहते हुये बाहर लेजाने की सलाह देते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें