अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर खबरों के सुर्ख़ियो में रहने वाला में अगर कोई धोखा धड़ी कार्य है तो चेतावनी या मुकदमा दर्ज तो किया जाता है मगर कार्यवाही नही की जाती है इसका जीत जगता सबूत तहसील बिसवां ब्लॉक बिसवां के ग्राम पंचायत सहाजलालपुर वित्तीय 2014 ,15 वर्ष में 7. 32,4 7रू लाख का गव्न किया गया जिसकी शिकायत जिलाधिकारी श्री डॉ सारिका मोहन से की गई जिला अधिकारी ने समिति गठन कर जांच कराई जांच आख्या में स्पष्ट हुआ की ग्राम पंचायत साह जलालपुर में मनरेगा तहत टी .ए के द्वारा फर्जी इस्टीमेट बनाकर 7.32000 रुपए का गमन किया गया जिलाधिकारी डॉ सारिका मोहन ने पूर्व प्रधान मोनी देवी ग्राम पंचायत अधिकारी आलोक श्रीवास्तव व् टी ए राज किशोर वर्मा से 2.44 157 रूपया तीनों व्यक्तियों से वसूला जाए थाना कमलापुर में F I R धोखाधड़ी व सरकारी धन हड़प करने की जुर्म में 420, 419 धारा तहत मुकदमा दर्ज हुआ जिलाधिकारी डॉ सारिका मोहन ने 12,12 ,2017 को यह आदेश जारी किया मगर डीएम के आदेश पर FIR तो दर्ज कर ली गई मगर किसी की गिरफ्तारी व सरकारी धन अभी तक नहीं वसूला गया FIR के नाम पर खानापूर्ति की गई