सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
रामपुर मथुरा जहां एक तरफ बेरोजगारी दूर करने के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार महिलाओं को स्वयं सहायता समूह बनाकर स्वावलंबी व रोजगार के लिए प्रेरित कर रही है वही बैंक शाखा में तैनात शाखा प्रबंधक अपनी मनमर्जी पर उतारू होकर ऋण न अदा होने की बात कहकर बैंक में खाता खोलने से इनकार कर रहे हैं । जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के महिला और पुरुषों को नहीं मिल पा रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार के दिन राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत रामपुर मथुरा ब्लॉक के गढ्चपा महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष मधु तिवारी , कोषाध्यक्ष शांति देवी व सचिव राजिया जिनको इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक शाखा बहादुरगंज के प्रबंधक जयवीर सिंह 2 माह से खाता खुलवाए जाने को लेकर दौड़ा रहे थे परंतु खाता नहीं खुल पाया जिसको लेकर विकास खंड रामपुर मथुरा के ए. डी.ओ (आई.एस.बी.) अशोक त्रिवेदी बैंक शाखा पर गए और खाता खोलने के लिए कहा जिस पर शाखा प्रबंधक जय वीर सिंह भड़क गए और खाता खोलने से मना करते हुए कहा जब फुरसत मिलेगी तब खाता खोला जाएगा । जिसपर अशोक त्रिवेदी ने कहा कि करीब 2 माह से उक्त समूह के खाता खोले जाने को लेकर महिलाएं आपकी बैंक शाखा के चक्कर लगा रही हैं ।लेकिन आज तक खाता खुल नहीं पाया ।इस बात को सुनते ही शाखा प्रबंधक आग बबूला हो गए उल्टी सीधी बातें करते हुए अभद्रता पर उतारु हो कर बैंक शाखा से निकल जाने की बात कही ।
वही जब इस संबंध में शाखा प्रबंधक जयवीर सिंह से बात की गई तो बताया कि स्वयं सहायता समूह के खातों का ऋण अदायगी ना होने के चलते खाता नहीं खोला गया और अभद्रता किए जाने की बात से इनकार किया।