सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
पिसावां विकास खंड पिसावां की बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ संत सूरज सिंह महाविद्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी सुन्दर लाल व सेवानिव्रत शिक्षक अशोक कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से 100 मी०की दौड़ प्रतियोगिता में हरी झंडी दिखाकर किया गया। प्रतियोगिता में विकास खंड पिसावां की 12 न्याय पंचायतों की टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।प्राथमिक स्तर 100 मी की प्रतियोगिता में गौरव रतौसिया ने बाजी मारी जबकि बालिका वर्ग में स्नेहा शुक्ला ने संकुल नेरी से विजयी रही। गोला फ़ेंक में गोलेन्दर संकुल रतौसिया से प्रथम व सौरभ गुरसंडा से द्वतीय स्थान पर रहे क्रीड़ा प्रतियोगिता में कबड्डी खो खो लंबी कूद ऊँची कूद चक्का फ़ेंक एवँ विशेष प्रदर्शन में न्याय पंचायत गुरसंडा और रतौसिया का दबदबा रहा ।
प्रतियोगिता के अंत में विजयी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन हेतु पुरुस्कार वितरण श्री अशोक सिंह एवम खंड शिक्षा अधिकारी पिसावां द्वारा किया गया ।साथ ही बच्चो को अपने जीवन में हर जीत से ऊपर उठकर खेल भवन से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रा०शि०सं०पिसावां अध्यक्ष प्रमोद सिंह ,मंत्री राधेश्याम ,अमित त्रिवेदी ,नवल किशोर ,राजेश प्रकाश शुक्ल,प्रवीण कुमार ,आनंद प्रिय इंद्रशेखर सिंह, श्रीपाल राठौर अतुल सिंह जै जै राम बौद्ध लवकुश सिंह, विजय मिश्रा मधुबाला,आदि तमाम शिक्षक, खेल प्रशिक्षक ,छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।