28 C
Lucknow
Tuesday, October 15, 2024

​सीतापुर”ब्लॉक महमूदाबाद के अधिकारी कर्मचारी व् नेताओ आगे शासन का आदेश भी बेअसर कही नही जला अलाव !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वार्म:NOI।

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर

ब्लॉक महमूदाबाद के अधिकारी कर्मचारी व् नेताओ आगे शासन का आदेश भी बेअसर साबित हो रहा है जिसमे उन्होंने कहा है कि ठण्ड से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थलों पर तस्तकाल अलाव जलाये जाये व् गरीबो व असहाय लोगो को कम्बल आदि दिये जाये ठण्ड से कोई भी नही मरना चाहिए लेकिन ब्लोअर व् हीटर के पास आग ताप रहे लोगों को गरीबो की कहा चिंता है उन्हें तो गरीव सिर्फ चुनाव के समय याद आते है यही हाल प्रशासनिक अमले का हे जिसका जीता जागता उदाहरण सी एच सी सदरपुर हे जहां प्रतिदिन सेकड़ो की संख्या में गरीव व् कमजोर ब्यक्ति इल्लाज हेतु आते है और कड़ाके की सर्दी में दवा के लिए घंटों इंतजार करते हे लेकिन अलाव न जलने से ठिठुरते नजर आते है यही नही प्रसव हेतु आयी महिला व् उनके देखरेख करने वाले भी अलाव न जलने से आग के इन्तजार में इधर उधर भटकते नजर आते है लेकिन यह एक बानगी हैं।बकहुआ बाजार गोडैचा    पुलिस चौकी चौरहा  बैंक से आगे धुरिह अस्पताल। सेमरी चौरहा।बाबाकुटी  सहित स्कूल , बैंक सहित जहां सेकड़ो की संख्या में लोगों का हर समय आना जाना रहता है वही ग्रामीण क्षेत्रो में भी कोई शाशन की तरफ से कही पर भी अलाव जलाने की कोई ब्यवस्था नही  हैं। यही सरकार के आदेश का पालन हो रहा है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें