28 C
Lucknow
Monday, October 7, 2024

​सीतापुर”भजपा के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने जनता से वोट देने की- की अपील !

सीतापुर -अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में

अपने प्रत्याशी मोहन प्रसाद बारी के लिए महमूदाबाद सीतापुर की धरती पर पहुँच कर मोहन प्रसाद बारी को आर्दश नगर पालिका महमूदाबाद का अध्यक्ष बनाने के लिए जनता से वोट डालने के लिए आग्रह किया।

आपसे पहले काफी वक्ताओं ने अपने अपने भाषण दिये  

जिसमें महमूदाबाद की धरती पर भारतीय जनता पार्टी का खाता खोलने वाले प्रदीप गुप्ता उर्फ दीपू गुप्ता ने अपने दिल की आवाज बड़ी बेबाकी के साथ कही।

दीपू गुप्ता को बीता हुआ लमहा याद आते ही भाउक हो गये।

आज अगर भारतीय जनता पार्टी की पहचान महमूदाबाद में है। तो यह दीपू गुप्ता की देन है। 

अपना दल को उच्च स्थित में लाने वाले पालीटेक्निक के एस0 टी0 सी0 के अनुभवी टीचर अशोक कुमार वर्मा जी ने भी मोहन प्रसाद बारी को वोट देने की बात कही।

 मंच पर बैठी भाजपा की पूर्व प्रत्याशी आशा मौर्या जी ने भी अपनी बात जनता के बीच में बहुत अच्छे ढंग से कही। और जनता का अभिवादन भी किया। तथा जनता से आग्रह किया कि जैसे आप लोगों ने मेरा समर्थन किया था ठीक उसी प्रकार से हमारे प्रत्याशी और आपके अपने शुभचिन्तक एवं तन मन धन से सेवा करने वाले मोहन प्रसाद बारी को वोट देकर भारी मतों से जिताने की कृपा करें। 

तथा मंच पर बैठै सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी बात कही।

मंच पर बैठे बिसवाँ के विधायक महेन्द्र यादव, कुर्सी विधान सभा के विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा,पूर्व चेयरमैन सुरेश वर्मा, शीला गुप्ता, अनिल यादव, नरेन्द्र सिंह यादव, भूपेन्द्र जैन उर्फ बाबा, मयाराम चौहान, शिव कुमार गुप्ता, संजय वर्मा,अनुज जैन, तथा भाजपा के मौजूदा सांसद राजेश कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें