सीतापुर- अनूप पाण्डेय, रामकिशोर अवस्थी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
रेउसा गुरुवार की देर रात थाना रेउसा क्षेत्र में एक भाभी ने अपने देवर की आंखों में तेजाब डालने का मामला संज्ञान में आया है।जिससे गम्भीर हालत में देवर को स्थानीय पास पड़ोस के लोगो द्वारा नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा लाया गया।जंहा पर नाजुक हालत को देखते हुये डाक्टरो ने जिला मुख्यालय रिफर कर दिया गया।जानकारों की माने तो।ज्ञात हो कि रेउसा के ग्राम अकसोहा निवासी रानी देवी पत्नी स्व0 रमेश राजपूत,रानी देवी ने देवर दिनेश राजपूत को जमकर पहले दारू पिलाई।जब देवर दिनेश पुत्र मनोहर नशे में मदमस्त होकर गिर पड़ा।तब रानी देवी ने देवर दिनेश30पुत्र मनोहर की दोनो आंखों में घर मे रखा तेजाब डाल दिया।जिससे दिनेश की हालत बिगड़ गई।प्रत्यक्ष दर्शीयो के अनुसार दिनेश को दिखाई नही देता।हालत नाजुक बनी हुई है।स्थानीय ग्रामीणों के मुताविक दिनेश को जिलामुख्यालय से भी रिफर कर लखनऊ में किसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।जंहा पर इलाज जारी है रेउसा थाने के उपनिरीक्षक संतकुमार सिंह ने बताया वादी दिनेश पुत्र मनोहर की तहरीर पर मुकदमा अपराध469/17धारा323/326ए आई पी सी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर मुलजिम को जेल भेजने की कार्यवाही की गई।