28 C
Lucknow
Sunday, October 13, 2024

​सीतापुर”मरते दम तक समाज का निभाउंगा साथ” टिंचू गुप्ता !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर। आज समय की मांग है कि हमारा समाज एक जुट होकर भाई संजीव गुप्ता टिंचू को समर्थन दे तथा समाज का हर व्यक्ति संजीव गुप्ता टिंचू बनकर नगर पालिका परिषद सीतापुर का चुनाव लड़े,क्योकि अभी तक हर दल ने मेरे समाज को प्रयोग करने का काम किया है आज हमारे बीच का बेटा निर्दलीय चुनाव मैदान में है। यह बात यज्ञ सैनी वैश्य समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष रामकिशन गुप्ता ने अपने सैकड़ो सदस्यों के साथ संजीव गुप्ता टिंचू को अपना समर्थन देते हुए कही।

संजीव गुप्ता टिंचू को मिला यज्ञ सैनी वैश्य समाज का साथ !

इस दौरान संजीव गुप्ता टिंचू ने कहा कि आज मेरी ताकत और बढ़ गई है। मुझे मेरे समाज का साथ मिल गया है। हमेशा से मेरे परिवार ने आप लोगो की सेवा की है, आप लोग अपना बेटा व भाई समझ कर स्वयं चुनाव लड़े। कोई भी ताकत आपको नगर पालिका के अध्यक्ष पद से दूर नही रख सकता। संजीव गुप्ता टिंचू ने कहा कि सभी को समान तरीके से सम्मान दिया जायेगा, अब नगर पालिका को किसी को लूटने की अनुमति नही दी जा सकती है। नगर के हर गली मोहल्ले साफ सुथरा होंगे, बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। पटरी दुकानदारों को व्यवस्थित रूप से बसाया जायेगा। नगरीय स्वास्थ सेवाओं को बेहतर किया जायेगा। इस अवसर पर श्याम बाबू गुप्ता,विनोद् गुप्ता टेंट वाले,मनीष गुप्ता,अनिल गुप्ता,आशीष गुप्ता,अमित गुप्ता,राम किशन गुप्ता,शिवा गुप्ता,छोटू गुप्ता,विनय गुप्ता,अनूप गुप्ता,आकाश दीप गुप्ता,रवि प्रकाश गुप्ता सहित सेकड़ो की संख्या में यज्ञ सैनी वैश्य समाज के लोग उपस्थित थे। जनसम्पर्क के दौरान संजीव गुप्ता ‘टिन्चू’ व उनकी धर्मपत्नी रूचि गुप्ता लोगों से रेल ईजन पर मोहर लगाकर समर्थन करने का अनुरोध किया। 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें