28 C
Lucknow
Saturday, February 8, 2025

​सीतापुर”मुकदमा लिखाने पर दी जाती है जान माल की धमकी पीड़ित ने उच्चधिकारियों को दिया शिकायती प्रार्थना पत्र !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOI।

 सीतापुर” मुकदमा लिखाने पर दी जाती है जान माल की धमकी पीड़ित ने उच्चाधिकारियों को दिया शिकायती प्रार्थना पत्र थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र के ग्राम चमरही उमरी गणेशपुर थाना रामपुर मथुरा जिला सीतापुर के पूरन पुत्र सत्रोहन गौतम का घर गांव के किनारे सड़क किनारे  बना हुआ है सड़क पर गांव  के ही दिनेश पुत्र दूजी  यादव अपना ट्रैक्टर तेज रफ्तार में निकाल रहे थे तभी पूरन ने तेज रफ्तार से गाड़ी ना चलाने को कहा  और कहा कि रोड पर मेरा घर है छोटे-छोटे बच्चे हैं कहीं कोई घटना हो सकती है इस बात पर दिनेश भड़क गए और पूरन को जातिसूचक गालियां देने लगे दिनेश के साथी कुन्नू  उर्फ बंशलाल पुत्र परमेश्वर व सत्रोहन पुत्र नायब यादव आ गए और पूरन को लात-घूसों व डंडों से मारने लगे बचाने के लिए जब उनका पिता सत्रोहन दौड़ा तो उसको भी मारा पीटा जिसकी रिपोर्ट दिनांक 6 -10 -17 को थाना रामपुर मथुरा मैं मुकदमा अपराध संख्या 201 / 17 धारा 323 504 व 3 (1) (10)हरिजन उत्पीड़न के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था जिसके बाद पूरन पर विपक्षी  के साथी मुटरू पुत्र ठाकुर , साधू उर्फ  ओम प्रकाश पुत्र बृजलाल , लव कुश पुत्र सागर अनिल पुत्र इंद्रदेव , राजू पुत्र गोले सर्व निवासी उमरी गणेशपुर थाना रामपुर मथुरा जिला सीतापुर के द्वारा वादी पूरन पर सुलह समझौता का दबाव बनाने लगे पूरन द्वारा स्वीकार न किए जाने पर गाडा बंदी व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जिसकी शिकायत पूरन ने पुलिस अधीक्षक सीतापुर सहित उच्चाधिकारियों को किया है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें